पामगढ़
शिवरीनारायण ट्रिनिटी कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम के बच्चो ने हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल कराते टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मैडल

पामगढ़ :- ट्रिनिटी कान्वेंट हायरसेकंडरी इंग्लिश मीडियम शिवरीनारायण के 2 बच्चे आशुतोष नायर क्लास 7 और श्री नायर क्लास 4 में पढ़ने वाले दोनों बच्चो ने 28 जनवरी 2024 हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल ओपन कराते चेम्पियनशिप में भाग लिया और फाइट और काता में दोनों बच्चो ने बांग्लादेश और नेपाल को हरा कर गोल्ड और सिल्वर मैडल जीत कर पूरे विश्व मे अपने स्कूल ट्रिनिटी कॉन्वेंट और भारत सहित पूरे छत्तीसगढ़ व अपने टीचर एवं माता पिता का नाम रौशन कर दिया है इनकी जीत पर ट्रिनिटी कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर आशीष पटेल, रौशनी पटेल ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है