कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला की तैयारियों के संबंध में ली बैठक

10 से 12 फरवरी को होगा जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला आयोजन, गरिमामय रूप से करने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 के सफल आयोजन के लिए गठित समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व अनुसार समीक्षा करते हुए महोत्सव का गरिमामय आयोजन कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सभी सदस्यों से कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सुझाव मांगे। उल्लेखनीय है कि जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 का आयोजन 10, 11 और 12 फरवरी को हाईस्कूल मैदान जांजगीर में किया जाएगा।
इस अवसर पर जांजगीर विधायक श्री व्यास कश्यप, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, श्री देवेश सिंह, श्री अमर सुलतानिया, श्री परस शर्मा, श्री विजय राठौर, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ आर. के. खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने उद्घाटन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पार्किंग व्यवस्था, स्थानीय कलाकारों तथा कवि सम्मेलन के कार्यक्रम, मंच, टेन्ट, स्टॉल, साफ-सफाई, पेयजल, कानून व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, ट्रैफिक, स्वास्थ्य व्यवस्था, स्मारिका, ब्रोशर, आमंत्रण पत्र, अग्निशमन आदि अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जाज्वल्यदेव महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला में सभी विभागों को जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने, कृषक संगोष्ठी, विभिन्न गतिविधियां सहित कृषि से संबंधित अन्य आयोजन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।