पामगढ़

पामगढ़ प्रभारी बीईओ और बाबुओ की मनमानी पात्र को नही दिया वेतन, अपात्र को दे दिया वेतन

विजय यादव पामगढ़ :- क्लर्क की मनमानी से शिक्षको में नाराजगी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़ में पदस्थ एक सिनियर क्लर्क का कारनामा दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा है पिछले दिनों उसके द्वारा लगातार कार्यालय कक्ष को अपने निजी प्रयोग की जाने संबन्धी मामला सामने आया था जो कि आये दिन कक्ष का ताला बंद करके रखता है जिसकी जांच एसडीएम की निर्देशानुसार तहसीलदार द्वारा जांच किया गया और सही पाए जाने पर सम्बंधित क्लर्क को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था और उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था।

मामला अभी शांत हुआ ही नही एक और नया कारनामा सामने आया है जिसमे वित्त खण्ड के सीनियर क्लर्क ने जानबूझकर मेडिकल अवकाश में रहने वाले शिक्षकों को पिछले माह जनवरी में वेतन देयक प्रस्तुत किया और वेतन जारी किया गया जबकि अर्जित अवकाश में रहने वाले शिक्षकों का वेतन मनमानी करते हुए रोक दिया। शिक्षको के द्वारा कार्यालय में सम्पर्क कर सम्बंधित बाबू से पूछने पर कि हमारा वेतन क्यो रोक दिया गया तब उसके द्वारा समाधान पूरक जवाब न देकर घुमाया जा रहा है।

सम्बंधित क्लर्क की कार्यशैली से यहां कार्यालय में आने वाले कर्मचारी ही नही बल्कि आमजन भी खासे परेशान रहते है, उक्त बाबू के पास कर्मचारियों के वेतन बिल,पेंशन बिल, अवकाश बिल सम्बधी कार्य के साथ एम डी एम योजना भी है जिसमे महिला समूहों से अक्सर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होते रहती है। उक्त बाबू द्वारा अनाप शनाप पैसे की डिमांड की जाती है। गौरतलब है कि उक्त क्लर्क लगभग 25 वर्ष से बी ई ओ पामगढ़ में ही पदस्थ है जिससे उसका हौसला बुलंद है, इस दौरान कई अधिकरी आये और गए लेकिन उक्त बाबू के कार्यशैली में कोई बदलाव नही आया है।

जिनका वेतन नियमानुसार रोका जाना था उसे ना रोक दूसरे कर्मचारी का वेतन रोकना गम्भीर लापरवाही को दर्षाता है जिसको जानते हुए भी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ नही करना भी संदेह और सलिप्तता को प्रदर्शित करता है। सम्बंधित क्लर्क के कृत्य से कर्मचारियों के साथ आम जन भी रोष में है।

अवकाश के नाम पर किया जा रहा है खेल एवम अवैध सूली

वर्तमान में विधानसभा सत्र 5 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है और आगामी लोकसभा निर्वाचन भी करीब है जिसको मद्देनजर करते हुए शासन द्वारा समस्त अवकाश पर सक्षम अधिकारी की अनुमति और पर्याप्त कारण के बिना स्वीकृति पर रोक लगाई गई है लेकिन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में स्थापना खण्ड के बाबू द्वारा धड़ल्ले से अवकाश स्वीकृत किया जा रहा। अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश सहित अन्य अवकाश पर मोटी रकम की मांग भी की जाती है नही चुकाने पर सम्बंधित बाबू द्वारा नियम कानून के हवाला देकर कर्मचारियों को परेशान किया जाता है।

शिक्षक समाधान शिविर के नाम पर किया गया है अटैच

स्थापना शाखा के क्लर्क द्वारा शिक्षको के सेवा पुस्तिका सम्बन्धी कार्य के लिए पुनः अपने पसन्द के शिक्षकों को अटैच किया गया दरसअल यही शिक्षक को बार बार अटैच करना सन्देहास्पद है जबकि अभी किसी प्रकार का कोई शिक्षक समाधान का आदेश उच्च कार्यालय से आदेश नही है,कई स्कूल अभी भी एकल शिक्षकीय है जहां पढ़ाई प्रभावित हो रही है लेकिन बीइओ को इसकी परवाह नही है।जबकि विधानसभा सत्र प्रारंभ हो चुका है,आगे परीक्षा काल चालू हो जाएगा लेकिन फिर भी अटैच का खेल यहां चल रहा है।

जिनका वेतन नही जारी हो पाया है उसे जारी कर दिया जायेगा और जिनका वेतन त्रुटि पूर्ण जारी हो गया हैं उनका वसूली किया जायेगा, जिन कर्मचारियों को सलंग्न किया गया है उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जायेगा।

मोहन लाल कौशिक प्रभारी बीईओ पामगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!