कन्नौजे रजक समाज का रसौटा परिक्षेत्र के अध्यक्ष बने राजेन्द्र निर्मलकर
पामगढ :- कन्नौजे रजक समाज का परिक्षेत्र रसौटा के चुनाव में राजेंद्र निर्मलकर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। तत्पश्चात संगठन में प्रमोद निर्मलकर सचिव; कृष्ण कुमार कोषाध्यक्ष ;गिरधर ,देव कुमार ,मना राम ,कीरत राम ,ईश्वरी उपाध्यक्ष लोकपाल ,परसराम सह सचिव व रामेश्वर निर्मलकर, राजकुमार निर्मलकर ,अमरनाथ निर्मलकर ,रामानुज निर्मलकर ,मना राम निर्मलकर को संरक्षक पद के लिए सहमति हुई साथ ही सभी ग्रामों में ग्राम पांचों की जिम्मेदारी तय की गई l
प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
समाज का प्रथम बैठक ग्राम कोडाभाट में कुछ विशिष्ट जनों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष के द्वारा समाज विकास में सभी से सुझाव मांगे और अपने विचार में परिक्षेत्र के बच्चों के विकास के लिए प्रतिवर्ष शिक्षा सत्र के अंत में छात्रों के सम्मान में सम्मेलन आयोजित कर प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र मेडल शील्ड व नगद राशि से सम्मानित करने में सहमति ली गई जिसके लिए श्री फेकू राम निर्मलकर कोडाभाट ,राजकुमार निर्मलकर रसौटा, रामानुज निर्मलकर पकरिया ,अमरनाथ निर्मलकर कोडाभाट, व पदाधिकारियों द्वारा विशेष सहयोग की घोषणा की गई l