पामगढ़
सुखराम मधुकर ने कराया एक जोड़े निर्धन युवा युवती का विवाह
पामगढ़ :- ससहा मेला प्रांगण जय स्तंभ में विवाह संपन्न हुआ। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं गुरु घासीदास सेवा समिति ससहा के अध्यक्ष सुखराम मधुकर ने हर महीने की भांति इस महीने भी एक जोड़े युवा-युवती का विवाह ग्राम ससहा के मेला प्रांगण जय स्तंभ में कराया। मधुकर ने कहा कि शादियों में हो रही फिजूलखर्ची समाज के लिए खतरा बनता जा रहा है। इसलिए इस पर रोक लगानी जरूरी है। शादियों में होने वाले खर्च को रोकना सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है, ताकि आने वाले पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके। इसलिए हम सब के द्वारा हर महीने निर्धन युवा-युवतियों का विवाह कराते है। इस अवसर पर महंत ललित नारंगे, बुधराम मधुकर, मिलापराम जांगड़े, जीवन लाल खन्ना, फिरतु जांगड़े, फागु जांगड़े, रामकुमार भारद्वाज, अनुज राम टण्डन, राकेश टण्डन, सहित और भी समाज के लोग उपस्थित थे।