
पत्रकार महेंद्र सिंह राय मस्तुरी :- बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन में अवैध कच्ची महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 27 लीटर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 170/2025 के अंतर्गत की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर “चेतना विरुद्ध नशा तथा प्रहार अभियान” के तहत जिले में संचालित अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी मस्तुरी श्री लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में पचपेड़ी थाना प्रभारी श्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोन निवासी श्रीराम गोंड अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। रेड कार्यवाही के दौरान श्रीराम गोंड के कब्जे से 27.00 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में दिनांक 15 जुलाई 2025 को प्रस्तुत किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार के साथ सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक गजपाल जांगड़े, अरुण लहरे, विद्यासागर खटकर, प्रशांत महिलागे तथा महिला आरक्षक यशोदा की सराहनीय भूमिका रही।