जांजगीर-चांपा
लोकसभा निर्वाचन 2024 आज 100 अधिकारी-कर्मचारियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान
जाजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अनुपस्थित अनिवार्य सेवा के निर्वाचक के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। उप संचालक सांख्यिकी श्रीमती पायल पाडेय ने बताया कि डाक मत पत्र सुविधा केंद्र में आज 100 अधिकारी, कर्मचारी ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है एवं 26 ईटीपीबी के माध्यम से मत पत्र प्राप्त हुए।