पामगढ़

विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ के मेधावी छात्रों का किया सम्मान

पामगढ़ :- आंचल की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ अपने सामाजिक सरोकार के प्रति सदैव उत्साह पूर्ण कार्य करता आ रहा है इस तारत्म्य में इस वर्ष भी जांजगीर जिला में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाओं में दसवीं एवं 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साथ ही ऐसे होनहार बच्चे जिनके परिवार पारिवारिक आय की कमी है जिसके कारण बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते ऐसे 10 निर्धन कन्याओं को गोद लिया गया जिसमेम कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक की निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् अध्यक्षता जी टी बी ग्रुप के चैयरमैन डॉक्टर पलक जायसवाल एवं जी टी बी ग्रुप के डायरेक्टर गिरिराज जी उपस्थित रहें साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर चंद्रकांत तिवारी सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर आंनद तिवारी सामजिक कार्यकर्ता, पूर्व प्राचार्य एच पी खरे, सामजिक कार्यकर्त्ता कोमल ब्राह्म भट्ट प्राइवेट स्कूल एसोशीएशन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय सचिव आलोक शुक्ला बिमलेश पाण्डेय, सत्यनारायण शर्मा, पालेश्वर शर्मा, अतुल तिवारी लीलम्बर पाण्डेय की गरिमा मयी उपस्थिति थी। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियों द्वारा मा सारस्वती की पूजा अर्चना से की गई पाश्चात अतिथियों का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ पलक जायसवाल ने विद्यालय की गरिमामय कार्यक्राम की सराहना करते हुए कहा की बच्चे अपनी मेहनती स्वभाव के करण अपना एवं अपने परिवार, समाज, गाँव का नाम रौशन करते हैं और ऐसे छात्रों को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही कार्यक्राम मे सम्बोधित करए हुए डॉ गिरिराज ने कहा की होनहार छात्रों के लिए मार्ग की कई राहें खुली होती है जहाँ से वे अपना भविष्य निर्धारित करते है। ऐसे छात्रों का सम्मान होना गर्व की बात होती है इसलिए विद्यालय परिवार एवं जी टी बी ग्रुप इनके लिए हर संभव प्रयासरत रहेगा। विद्यालय द्वारा विगत दस वर्षों से स्व दुर्गाप्रसाद पांडेय स्मृति सम्मान का आयोजन किया जा रहा है जहाँ जिले के सभी प्रवीणय छात्रों का सम्मान किया जाता है। साथ ही स्व केशव प्रसाद पांडेय की स्मृति मे ऐसे कन्याएँ जिनके परिवार की अर्थिक स्थिति कमजोर होती है एवं उनके बच्चे होनहार होते है उन्हे कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा व्यवस्था निशुल्क प्रदान की जाती है। कार्यक्रम मे ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल के 10वी के छात्र समीर पटेल ने 93 प्रतिशत् को 5001 रु विद्यानिकेतन उ मा विद्यालय की छात्रा हिमांशी साहू 93%को 3001 एवं दूसरे स्थान पर रहे छात्र देवश्य प्रताप सिंह 90% को 2001 का पुरुस्कार जी टी बी ग्रुप द्वारा दिया गया एवं विद्यालय परिवार की ओर से सभी 110 प्राविण्य छात्र छात्राओं को समृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र के साथ सम्मानित किया गया । इस गरिमामय कार्यक्राम मे बच्चों के साथ उनके पालकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय की समाजिक सारोकार के प्रति समर्पण से सभी अभ्यगतों एवं अविभावकों ने विद्यालय प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय जी को धन्यवाद एवं साधुवाद किया। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सस्थान के प्रबंध निर्देशक नरेन्द्र पांडेय जी ने कहा की सन् 2000 मे शिक्षा की आवश्यकता अंचल मे होने के करण मैने विद्यालय प्रारम्भ किया और इन 25 वर्षो मे कई बच्चो मे प्रतिष्ठित पदों को प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। जिससे अभिभुत होकर जिले के सभी प्राविण्य विद्यार्थियों का सम्मान इस विद्यालय द्वारा किया जाता है ताकि वे बच्चे समाज को गौरवान्वित कर सकें। कार्यक्राम का प्रस्तावना संस्थान के विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला द्वारा दिया गया। गरिमामयी कार्यक्रम मे विद्यालय की मुखिया सुधा पाण्डेय, रश्मि पाण्डेय, संस्था के प्रचार्य द्वय ए के मिर्रे श्री दीपक प्रधान ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के वारिष्ठ शिक्षक अर्जुन यादव, आशीष जायसवाल, गुप्ता मेडम, सविता मैडम, रुखमणि मैडम, यशिनी मेडम, सुरेश साहू,ज्वाला साहू, आकाश चौहान, नेहा मैडम, संजना मैडम अवस्थी मैडम सहित एनएसएस के स्वयं सेवकों ने उत्कृष्ट कार्य किया। कार्यक्रम का सफल संचालान निषेध तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News