सक्ती

1 जुलाई से लागू होने वाले नये कानून के विषय में मालखरौदा में अनुविभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

सक्ती :- मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से लागू होने वाले नवीन कानून के लिए जागरूकता लाने प्रदेशभर में कार्यशाला आयोजित की जा रही हैl इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में 1 जुलाई से लागू होने वाले नये कानून को लेकर मालखरौदा जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज अनुविभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई l कार्यशाला में 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में निर्धारित ट्रेनरों द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई l

जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल ने बताया की कानून में समयानुकूल परिवर्तन एक नियमित प्रक्रिया हैं उससे सशंकित होने के बजाय उसे आत्मसात कर समुचित परिपालन सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व हैl उन्होंने कहा कि हर नई चीज या कानून बिना पर्याप्त जानकारी के असहज और कठिन लगती है, पर जैसे ही उसका ज्ञान हासिल कर आत्मसात कर लेते हैं वह उतना ही सहज और सरल प्रतीत होता है अतः हम सब इन नए कानूनों से विचलित होने के बजाय इसका भलीभांति अध्यन कर परिपालन सुनिश्चित करें यही हम सबका दायित्व है। कार्यशाला में नगर निरीक्षक सुश्री सुनीता नाग बंजारे ने भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों की जानकारी दिया तो वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुभाष शर्मा ने भारतीय दण्ड संहिता तथा नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए नवीन कानून के बारे में बताया l इसके पश्चात निरीक्षक श्री जितेंद्र कोशले ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नवीन कानून को विस्तार से बताया।

1 जुलाई से लागू होने वाले नये कानून के बारे में जानकारी देने के लिए आज कार्यशाला का आयोजन किया गया। लागू होने वाले नए कानून देश की न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा पारदर्शी बनाएंगे। भारतीय न्याय संहिता का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार करना है, जबकि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ सुरक्षा उपायों को भी सुनिश्चित करती है। भारतीय साक्ष्य अधिनियम न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने वाले साक्ष्यों की मान्यता और प्रामाणिकता से संबंधित है जिसके बारे में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा श्री सी के आदिले द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया किया गया। कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा, तहसीलदार मालखरौदा व अड़भार, टी.आई., एस.आई., ए.एस.आई., आरक्षक, मीडिया प्रतिनिधि, अधिवक्तागण, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम पंचायत सचिव, करारोपण अधिकारी, उपअभियंता, तकनीकी सहायक, जनपद स्टाप एवं सक्रीय महिला (एनआरएलएम) आदि शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!