सक्ती

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

आज जनदर्शन में कुल 38 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए है। जनदर्शन में आज सक्ती निवासी श्री अनिल शर्मा ने जेठा रेलवे स्टेशन में इतवारी टाटानगर ट्रेन के ठहराव के लिए आवेदन लेके पहुंचे, तहसील बाराद्वार अंतगर्त ग्राम केसला, नवागाँव, बरपेल्हाडीह के समस्त ग्रामवासीयों द्वारा राजस्व ग्राम की मांग के संबंध में, ग्राम देवरघटा के श्री फोहारा सतनामी द्वारा पेंशन दिलवाने के संबंध में, ग्राम देवरीमठ निवासी श्रीमती समारीन बाई द्वारा पीडब्लूडी के सड़क निर्माण में आये जमीन का मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम भोथिया निवासी श्री राकेश चंद्रा द्वारा ग्राम पंचायत भोथिया के जर्जर रोड को रिपेयर करने के संबंध में, ग्राम आडिल निवासी श्रीमती सोनाई बाई साहू द्वारा महतारी वंदन योजना का राशि नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम जुड़गा निवासी श्री खगेश्वर प्रसाद द्वारा पीएमश्री योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम देवरीमठ निवासी श्री बाबूलाल चौहान द्वारा ऋण पुस्तिका में खसरा नंबर दर्ज कराने, ग्राम नवापाराकला निवासी श्री परमेश्वर पटेल, श्री शिवचरण पटेल द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाये जाने, ग्राम चंदेलीडीह निवासी सुश्री ममता चंद्रा द्वारा दिव्यांग पेशन और शिक्षा के लिए सहयोग राशि दिलाये जाने सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l

जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे । उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत कुमार रायस्त, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री अरुण सोम, मालखरौदा एसडएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News