पामगढ़बिलासपुर

पामगढ़ अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर फोन रिसीव करते ही अनियंित्रत हुई कार, सेफ्टी बलून खुलने से बची जान

पामगढ़ अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर और उनकी पत्नी कानपुर जाने के दौरान हुए हादसे का शिकार

सड़क से उतरकर नीचे झाडि़यों में फंसी दुर्घटनाग्रस्त कार

कार से निकाले जाने के बाद सड़क के किनारे पड़े घायल पति-पत्नी

पामगढ़ :- कार चलाते समय आए फोन रिसीव करना कितना खतरनाक हो सकता है यह मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे 43 पर पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी में हुई दुर्घटना से साफ हो जाता है।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ से कानपुर उत्तरप्रदेश जा रहे एक प्रोफेसर और उनकी पत्नी इस हादसे में घायल हो गए हैं। प्रोफेसर एसके ित्रपाठी की गरदन में तो इतनी तेज झटका लगा है कि उनकी कमर के नीचे का हिस्सा ही शून्य हो गया। जबकि उनकी पत्नी के सीने और गरदन में भी अंदरूनी चोट आई है। यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था अगर कार के सेफ्टी बलून न खुलते। दोनों घायलों को शहडोल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इस तरह हुआ हादसा प्रोफेसर एसके ित्रपाठी ने बताया कि वे और उनकी पत्नी कार से सुबह बिलासपुर से निकले थे। उन्हें कानपुर एक कार्यक्रम में शामिल होना था।

जैसे ही प्रोफेसर ित्रपाठी की कार घटना स्थल के निकट जेके कॉम्पलेक्स के सामने पहुंची उसी समय उनका फोन बज उठा। फोन उठाने के प्रयास में उनसे कार की स्टेयरिंग अनियंित्रत हो गई। उन्होंने कार को नियंित्रत करने का प्रयास किया लेकिन एक बार फिर कार अनियंित्रत हुई और दाहीनी तरफ सड़क से नीचे उतर गई। सड़क से लगभग 12 फीट दूर और छह फीट नीचे उतने के बाद बने नाले की दीवार से कार टकरा गई। कार की गति काफी ज्यादा थी। नाले की दीवार और झाडि़यों में उलझकर कार रूक गई लेकिन इस दौरान लगे जोरदार झटके से प्रोफेसर एसके ित्रपाठी खुद को नहीं बचा सके।

बलून खुलने से बची जान दुर्घटना के बाद बलून खुलने से दोनों पति और पत्नी की जान बच गई। हालांकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घुनघुटी थाना प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने अपने वाहन से घायल पति और पत्नी को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की घायलों का सारा कीमती सामान उनके सुपुर्द कर दिया गया था। घटना की सूचना घायलों के बिलासपुर में रहने वाले स्वजनों को भी दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!