महतारी वंदन योजना के फार्म फिर भरे जाएंगे
रायपुर :- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा की है कि सरकार महतारी वंदन योजना के फार्म फिर से भरे जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने सरकारी धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर को अस्पताल परिसर से हटाने और उनकी जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की बात की। इन केंद्रों पर लोगों को कम दाम में जेनरिक दवाएं मिलेंगी।
सुपेला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने धनवंतरी मेडिकल स्टोर को हॉस्पिटल कैंपस से हटाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, कांग्रेस शासन के दौरान खोले गए सभी 195 धनवंतरी मेडिकल स्टोर को बंद करने की बात को उन्होंने गलत बताया। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से बदहाल हो गई थीं और अस्पताल वेंटिलेटर पर पहुंच गए थे।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उनके 8 महीने के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी मेहनत से अस्पताल वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं और स्वास्थ्य सेवाएं जल्द ही तेजी से सुधरेंगी।