रायपुर
राजधानी में झाँकी विसर्जन के बीच चाकू मारकर युवक की हत्या, सुरक्षा में तैनात हैं 1000 जवान
रायपुर :- राजधानी रायपुर में झांकी विसर्जन उत्सव के दौरान एक युवक की चाकूबाजी में हत्या की खबर सामने आई है। पुरानी रंजिश के चलते एक बदमाश ने एक युवक पर ताबड़तोड़ वारकर उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।
बता दें कि झांकी विसर्जन के मद्देनजर शहर में 1000 जवानों को तैनात किया गया है, बावजूद इसके यह घटना हो गई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम कौशल चौहान है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और इस हत्याकांड के संदर्भ में आगे की कार्रवाई कर रही है।