नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
अपहृत नाबालिक बालिका को आरोपी के कब्जे से कानपुर (यू .पी.) से किया बरामद
आरोपी के विरूध्द धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- थाना बलौदा क्षेत्र का नाबालिक बालिका दिनाक 02.06.2024 के सुबह करीबन 06ः00 बजे घर से बिना बताये कही चली गई थी, जिसको आस पास पता किया पता नहीं चला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप0क्र0 217/24 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना अपहृत बालिका की कानपुर UP तरफ में होने की सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में पुलिस टीम कानपुर UP. रवाना किया गया था। जहां दिनांक 26.09.2024 को अपहृत बालिका को आरोपी राजेन्द्र बर्मन निवासी बलौदा के कब्जे से बरामद कर थाना बलौदा लाया गया तथा पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई।
प्रकरण के आरोपी राजेन्द्र बर्मन उम्र 21 वर्ष निवासी बाजारपारा बलौदा, थाना बलौदा जिला जांजगीर- चांपा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर, जुर्म स्वीकार किए जाने से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 प्लेटिना को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 28.09.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, महिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी मार्को, आर. प्रहलाद निर्मलकर, डोलकुमार धीरहे, मेलिया आर. ज्योति प्रभा अनंत का सराहनीय योगदान रहा।