छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत साइकिल रैली, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

शतरंज से निरंतरता और तार्किक शक्ति का होता है विकास- कलेक्टर

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब किया प्रथम ने अपने नाम

 जांजगीर-चांपा, 31 अगस्त 2025। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत आज प्रातः साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रातः 7.30 बजे शासकीय हाई स्कूल मैदान से हुआ, जो कचहरी चौक, नेताजी चौक, लिंक रोड होते हुए पुनः हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुई। साइकिल रैली के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और खेलों के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। इसके साथ ही जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन हसदेव पब्लिक स्कूल में जिला प्रशासन एवं जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने पहुंचकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी, मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। 29 से 31 अगस्त तक जिले में विभिन्न खेल गतिविधियों एवं फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुब्रत प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने अपने संदेश में कहा कि बचपन से ही खेलों में सहभागिता से तार्किक शक्ति, मानसिक मजबूती और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने विशेष रूप से शतरंज खेल का उल्लेख करते हुए कहा कि यह खेल न केवल बौद्धिक क्षमता को विकसित करता है, बल्कि धैर्य, निरंतरता और एकाग्रता बनाए रखने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए निरंतर अभ्यास और समर्पण ही सबसे बड़ा सूत्र है।

कलेक्टर श्री महोबे ने प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि –शतरंज जैसे खेल विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक सतत् रूप से आयोजित होते रहने चाहिए। यह खेल बच्चों में तार्किक सोच, भविष्य की योजना और निर्णय क्षमता को मजबूत बनाता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी विजेता एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एचपीएस प्रिंसिपल श्री एम के शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि इसी तरह से हमें अपने खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल श्रीमती कमल अंववानी, जिला शतरंज संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राठौर, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्ष श्री लोकेश यादव, श्रीमती जयंती यादव, श्री मनीष सूर्यवंशी, मनोज कुमार सोनी, संजय बरगाह सहित एच पी एस, जिला शतरंज संघ सदस्य मौजूद रहे।

प्रथम बने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन

सांसद खेल महोत्सव एवं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 86 खिलाड़ियों को हराकर प्रथम राठौर ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। द्वितीय स्थान – परितोष साहू, तृतीय स्थान – विवेक कुमार सोनी को मिला। इसके अलावा केटेगरी वर्ग में विजेता अंडर–09 वेदांश यादव, अनाया लकड़ा, अंडर–13 सिद्धार्थ ठाकुर,कुमारी रिमझिम केवट अंडर–15 अथर्व पालीवाल, कृतिका साहू, विशेष पुरस्कार के रूप में अंडर 7 वर्ग बालक बालिका में प्रद्युमन, आमंदी को किया गया पुरस्कृत। इसके साथ ही वेदांश यादव को इंटरनेशनल रेटिंग शुरू करने पर भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!