बाबा गुरू घासीदास जयंती पर हजारों छात्रों ने किया पंथी नृत्य एवं विशाल रैली शोभायात्रा का आयोजन
पामगढ़ :- 18 दिसंबर परम पूज्य गुरू घासीदास जयंती पर संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय, छ ग ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पामगढ़ में हजारों छात्र छात्राओं द्वारा विशाल रैली, शोभायात्रा एवं सामूहिक पंथी नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संचालक श्रीमती सकुंतला बनर्जी, डॉ राजाराम बनर्जी,सचिव श्रीमती उषा दिव्य, पी के दिव्य, कोषाध्यक्ष श्रीमती नमिता जीत राय, के जे राय एवं विद्यालय प्राचार्य श्री डी के सुमन, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र भार्गव, केपीएस प्राचार्य श्रीमती रम्भा मनहर मैडम एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बाबा जी के प्रतिमा पर पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात रैली शोभायात्रा की शुरुआत संचालक डॉ राजाराम बनर्जी, पी के दिव्य, के जे राय डी के सुमन के द्वारा झंडा लहरा कर किया गया। आगे विशाल रैली स्व. बहोरिक चौंक में माल्यार्पण कर सतनाम भवन होते हुए अम्बेडकर चौक पंहुचा जहाँ हजारों छात्रों द्वारा सामूहिक पंथी नृत्य किया गया और सतनाम के संदेश जन जन तक पहुंचाते हुए रैली वापस विद्यालय पंहुचा जहां एक बार फिर हजारों छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में पंथी नृत्य किया।
कार्यक्रम की समापन की घोषणा में संचालक डॉ बनर्जी सर ने कहा की पुरे प्रदेशवासियों को जयंती की बधाई शुभकामनाएं, बाबा जी के संदेश को जीवन में आत्मसात करना चाहिए एवं उनके संदेशो को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास हम सब को करना चाहिए, सामाजिक कुरुतियों को ख़त्म करने में बाबा जी का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा उनके संदेश मनखे-मनखे एक बरोबर आज समाज को सदा प्रेरणा देते रहते हैं। क्षेत्र में इस पुरे विशाल रैली, शोभायात्रा पंथी नृत्य कार्यक्रम की ख़ूब प्रसंशा हो रही है। इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय प्रशासन, पुलिस विभाग एवं जन मानस के साथ साथ संस्था के ऊर्जावान छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सभी का सराहनीय योगदान रहा है।