जांजगीर-चांपाशिवरीनारायण
रामा मेट्रो में ले शुरू होगे मया के कहानी फ़िल्म का पहला शो हाउस फूल रहा

छत्तीसगढ़ शिवरीनारायण मुरली नायर :- छत्तीसगढ़ी फ़िल्म हस झन पगली फंस जाबे के बाद तीन साल बाद एक बार और श्री सबरी फिल्म के बैनर तले निर्माता छोटे लाल साहू और निर्देशक सतीश जैन के द्वारा इस साल का सबसे खूबसूरत छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ले शुरू हो गए मया के कहानी। आज छत्तीसगढ़ के लगभग सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुआ है जिसमे पहला सो हाउस फूल रहा फ़िल्म छूटने के बाद मीडिया के द्वारा दर्शकों से पूछने पर सभी ने फ़िल्म को बहुत ही बढ़िया और पारिवारिक बताया इस फ़िल्म में हीरो का छत्तीसगढ़ के टिकटाक के मशहूर कॉमेडियन अमलेश नागेश है और हिरोहीन नया चेहरा एल्सा घोष है जिन्होंनो फ़िल्म में बहुत सुंदर अभिनय किया है मीडिया से बात करने पर फ़िल्म निर्माता ने दर्शको से अपील की है कि जिस तरह हस झन पगली फंस जाबे को हिट करवाया था वैसे इस फ़िल्म में भी अपना आशीर्वाद बनाए रहे




