छत्तीसगढ़पामगढ़

विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

पामगढ़ :- विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। साथ ही वार्षिक खेलकूद में विजय प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें बेस्ट शिविर नायक हेतु जतिन टंडन एवं दल नायक के लिए जया बंजारे को अवार्ड दिया गया।कक्षा 10 वी में विद्या निकेतन में प्रथम आने पर हिमांशी साहू 92% को स्व सनत लहरे की स्मृति में 1000 का नगद पुरस्कार और मोमेंटो से सम्मानित किया गया समीर पटेल कक्षा 10 वी को ड्रीम लैंड में प्रथम 93%आने पर 1000 नगद पुरस्कार और मोमेंटो से सम्मानित किया गया तथा सौम्या पीटर को दूसरा स्थान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय नरेंद्र कुमार पांडे जी (संचालक, विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ ) उपस्थिति थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अंकित खरे ( सहायक जेल अधीक्षक ,सेंट्रल जेल रायपुर) साकेत मिश्रा ( शिक्षक पामगढ़) हीरा प्रसाद खरे जी (पूर्व प्राचार्य, महामाया हायर सेकेंडरी स्कूल पामगढ़) उपस्थित रहे जिन्होंने आज के हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हमारे बच्चों को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं प्रदान दी। इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन निषेध तिवारी सर ,वीरेंद्र कुमार खुटे सर एवं नेहा खरे मैडम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आदरणीय नरेंद्र कुमार पांडे जी (संचालक, विद्या निकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ ) अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य ,विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़) दीपक प्रधान सर (प्राचार्य ,ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ ) उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव (हिंदी मीडियम) तुलसी यादव मैडम (अंग्रेजी में मीडियम ) अखिल शुक्ला( विभाग प्रमुख) तथा समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया। आदरणीय संचालक श्री नरेंद्र कुमार पांडे सर( संचालक, विद्यानिकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़) ने सभी सभी अतिथियों के लिए आभार प्रस्तुत किया और बच्चों को उनके आने वाले उज्जवल भविष्य हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!