
अमलडीहा रेत खदान से अवैध रेत उत्खनन-परिवहन पर एकतरफा चलता है कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की दबंगई
कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही के बाद भी नहीं रुक रहा अमलडीहा रेत खदान से अवैध रेत खनन-परिवहन
कांग्रेस नेता के रिश्तेदार का साफ़ है कहना, सरकार किसी की भी हो रेत खदान में चलेगा हमारा राज
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर :- बिलासपुर जिले में अवैध रेत खनन-परिवहन पर लगाम लगाने कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने अमलडीहा रेत खदान में आधी रात को छापामार कार्यवाही कर अवैध रेत का उत्खनन करते 2 चैन माउंटेन मशीन एंव 1 हाइवा वाहन को जप्त कर सीलबंद किया वही 1 चैन माउन्टेन मशीन ख़राब था जिसके बाद खनिज अमला रेत घाट से निकल गया मगर जैसे ही खनिज अमला रेत घाट से निकला कांग्रेस नेता के रिश्तेदार लाव-लश्कर के साथ फिर रेत घाट में आ धमके व दिगर चैन माउन्टेन मशीन से अवैध रेत उत्खनन पर लग गए| अवैध खनन माफिया जो कांग्रेस नेता का रिश्तेदार है उसका साफ़ कहना है “सरकार किसी की भी हो रेत खदान में चलेगा हमारा राज, किसी भी कार्रवाई से नहीं पड़ता कोई भी फर्क” इसके बाद भी प्रशासन की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाने लगे है
ज्ञात हो कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई करते हुए ग्राम अमलडीहा मे रात्रि लगभग 3-4 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अमलडीहा रेत खदान क्षेत्र से खनिज रेत का उत्खनन करते 2 चैन माउंटेन मशीन एंव 1 हाइवा वाहन को सीलबंद किया गया तथा खदान क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची खनिज टीम को