
बिलासपुर 08 जुलाई 2025। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरबेडहा में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं पूजा-अर्चना से हुई। ग्राम की सरपंच श्रीमती शशि देवी ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा के बजट को 11,000 करोड़ से बढ़ाकर 59,000 करोड़ करने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ग्रामीण बच्चे भी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे।
कार्यक्रम में सूर्या ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि खुश होकर पढ़ाई करने से सफलता निश्चित है। उन्होंने छात्रों से ईमानदारी से रोजाना 3-4 घंटे अध्ययन करने की अपील की। साथ ही श्लोक के माध्यम से विद्या के महत्व को समझाते हुए कहा: “पुस्तकस्था तु या विद्या, परहस्तगतम् धनम्। कार्यकाले समुत्पन्ने, न सा विद्या न तद् धनम्।।”
अर्थात: पुस्तक में रखी विद्या और दूसरों के हाथ में गया हुआ धन—समय पर दोनों ही काम नहीं आते, इसलिए विद्या को आत्मसात करना जरूरी है।
सूर्या ने कहा कि यदि एक हाथ में पुस्तक और दूसरे हाथ में गुरु का मार्गदर्शन हो, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने बच्चों से घर जाकर नियमित रूप से पाठ का पुनरावलोकन करने की अपील भी की।
इस अवसर पर अध्यापिका श्रीमती रजनी कंवर, पंचगण, संगीता गंधर्व, अजय जोशी, प्रमिला घृतलहरे, सूर्यप्रकाश, उषा लहरे, प्रीति टंडन, संतोष कुमार, नरसिंग, मनीष घोष, कोटवार सुखराम गंधर्व, उपसरपंच बलराम टंडन, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया, जिससे वे नए सत्र की शुरुआत उत्साहपूर्वक कर सकें।