ग्रामीणों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया, 14 साल बाद मेंऊ स्कूल को मिला गणित शिक्षक

पामगढ़, 08 जुलाई 2025। गणित शिक्षक की लंबे समय से चली आ रही कमी को लेकर आखिरकार ग्रामीणों की आवाज सरकार तक पहुंच गई है। पामगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेंऊ में बीते 14 वर्षों से गणित शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई थी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में ताला जड़कर विरोध दर्ज कराया था।
सीजी समाचार 24.कॉम द्वारा यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई की गई। जारी आदेश के अनुसार, श्रीमती रामसिसिल कश्यप, शिक्षक (एलबी) सह अधीक्षक, प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास पामगढ़ को उनके मूल शाला मेंऊ में पदस्थ कर दिया गया है। अब वे शाला में नियमित रूप से गणित विषय का शिक्षण कार्य करेंगी।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्रीमती कश्यप तत्काल प्रभाव से शाला में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य प्रारंभ करेंगी, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में अब सुधार आने की उम्मीद है।
ग्रामीणों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब बच्चों की शिक्षा पटरी पर लौटेगी। साथ ही यह भी कहा कि यदि विभाग समय रहते ध्यान देता, तो बच्चों का 14 साल का कीमती समय बर्बाद न होता।
गणित की शिक्षा के बिना बच्चे कैसे भविष्य बनाएँ? – यह सवाल उठाकर ग्रामीणों ने जो आंदोलन किया, वह अब रंग ला चुका है।