जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में मामुली बातो को लेकर दो पक्षों में हुए थे मारपीट की घटना
आपसी रंजिश को लेकर एक-दुसरे पक्ष द्वारा प्राण घातक हमला करने के उद्वेश्य से किया गया हमला
आरोपी – अभिषेक गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम धाराशिव थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा
प्रकरण के पूर्व में 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर
आरोपियों के विरूध्द धारा 296, 351(3), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी राधेश्याम राठौर निवासी ग्राम धाराशिव के घर के पास आरोपी अभिषेक गोस्वामी, दिग्विरजय सिंह, आयुष राठौर, देवेन्द्र राठौर, सुधीर राठौर एवं 10-15 लोग मिलकर मारने के लिये लडाई झगडा विवाद किये थे जिससे सिर मे हल्का खरोच आया है। उसके बाद यह अपने बडा लडका दीलीप राठौर के साथ जितेश के ससुराल घर जा रहे थे तब तालाब के पास दिग्विाजय राठौर एवं 10-15 अन्य साथी के साथ खड़े थे तब यह क्यो झगडा कर रहे हो बोलने पर दिग्विजय तुम अपने तीनो लडका को लेकर आना बातचीत करना है मामला को सुलझाना है तब यह वहां से चला गया और दीलीप राठौर को छोडकर मो.सा. से वापस अकेले आ रहा था तब दिग्विजय सिंह के घर के पास अभिषेक गोस्वामी, आयुष राठौर, देवेन्द्र राठौर, ओंकार राठौर, सूरज यादव, योगेश राठौर, सुधीर राठौर एवं चंद्रशेखर राठौर थे जो प्रार्थी को पुनः बोला तुम अपने तीनो लडको को बुलाओ आज तुम्हारे तीनो बेटो को जान सहित मारेंगे बोले तब यह अपने घर चला गया और अपने मझला लडका दिनेश राठौर, नाती अमन राठौर के साथ घर के सामने बैठे थे करीब 40-50 मीनट बाद चंद्रशेखर राठौर अपने हाथ मे तलवार रखा हुआ था और साथ मे दिग्विजय सिंह, अभिषेक गोस्वामी, सूरज यादव व देवेन्द्र राठौर सभी अश्लील गाली गलौच करते घर के पास आये और जान से मारने की नियत से चंद्रशेखर राठौर तलवार से प्रार्थी के मझला लडका दिनेश राठौर के सिर मे मारा तथा अन्य लोग क्रिकेट बेट, स्टम, एवं हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे दिनेश राठौर को गंभीर चोंट लगी थी कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले मे घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) को अवगत कराया गया जो मामले मे त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किये, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं DSP अजाक श्री जितेंद्र कुमार खूंटे के कुशल मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे 04 आरोपी चंद्रशेखर राठौर, देवेन्द्र राठौर, दिग्विजय सिंह राठौर एवं सूरज कुमार यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
मामले मे आरोपी अभिषेक गोस्वामी बिलासपुर अस्पताल मे ईलाजरत था जिसका स्वास्थ्य ठीक होने से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उनि. संतोष बंजारे, आरक्षक, श्याम सरोज ओग्रे, उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा।