कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं

65 आवेदन हुए प्राप्त, संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश
जांजगीर-चांपा 25 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में आज पामगढ़ तहसील के ग्राम पकरिया निवासी श्री खोलबहरा साहू ने अपने भूमि के खाता विभाजन में आ रही समस्या को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को जांच कर आवेदन का निराकरण करने में निर्देश दिए। इसी प्रकार तहसील जांजगीर अंतर्गत ग्राम सरखों के श्री गोपाल प्रसाद साहू भूमिहीन मजदूर ग्रामीण एवं आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पूटपुरा निवासी श्रीमती बिंदा यादव आवास योजना का लाभ दिलाने, तहसील बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम खपरीडीह निवासी श्रीमती जिता बाई धनवार राशन कार्ड में सुधार करने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने आवेदनों का समय सीमा में एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनदर्शन में राशन कार्ड, मुआवजा राशि दिलाने सहित अन्य विषयों से संबंधित कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।