छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

जांजगीर-चांपा 17 सितंबर 2025/ आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर नैला-जांजगीर स्थित अग्रसेन भवन के पास आयोजित होने वाले श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियों का आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने स्थल निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, यातायात एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे, ऐसे में सभी तैयारियां समय पर पूर्ण की जाएं ताकि उत्सव सफल एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो। पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि पंडाल क्षेत्र में पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग, पार्किंग स्थल और विशेष गश्ती दल की व्यवस्था रहेगी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने दुर्गा पूजा समिति से जिला प्रशासन के साथ सतत समन्वय बनाए रखने की अपील की, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता एवं राहत उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, श्री राजेश पालीवाल, श्री संदीप शर्मा, श्री गोपाल दुबे, श्री मनोज अग्रावाल सहित समिति पदाधिकारी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!