बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत एचआईव्ही, एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा 24 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत समस्त परियोजनाओं में एचआईव्ही, एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों बालिकाओं एवं महिलाओं को एचआईव्ही, एड्स के बारे में बताते हुए इसके रोकथाम के उपायों को बताया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सहायता पर बात करते हुये बताया गया की यह एक विषाणुजनित रोग है जो कि असुरक्षित यौन संबंध, पीड़ित व्यक्ति से शारीरिक संबंध स्थापित करने, एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति पर उपयोग किए गए सर्जिकल इंजेक्शन के पुनः अन्य व्यक्ति पर उपयोग करने से एचआईव्ही, एड्स का संक्रमण होता है तथा संकमित माता-पिता से संतान में इसका संचरण हो सकता है जिस हेतु उपस्थित लाभार्थियों को एचआईव्ही, एड्स को जानने एवं इसके प्रति जागरूक किया गया।