छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा द्वारा जिला जांजगीर-चांपा का दौरा

जांजगीर-चांपा, 11 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा की अध्यक्षता में तथा आयोग की सदस्य श्रीमती ज्योति कश्यप, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, जिला शिकायत निवारण अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), मध्याह्न भोजन योजना, पूरक पोषण आहार योजना तथा आदिवासी विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों हेतु खाद्यान्न आधारित योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में प्रत्येक माह निर्धारित समय पर राशन सामग्री का भंडारण एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी दुकानों में विभागीय कॉल सेंटर नंबर एवं खाद्यान्न के नमूने प्रदर्शित किए जाएं।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय विद्यालयों में विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता के अनुसार मध्याह्न भोजन प्रदाय किया जा रहा है तथा शिकायत एवं सुझाव हेतु विभागीय कॉल सेंटर नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के पूर्व आयोग की टीम ने नगर पंचायत खरौद की दुकान जय भैरव बाबा (आईडी क्रमांक 5410080001) एवं दुकान (आईडी क्रमांक 5410080004) उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। दोनों दुकानें खुली पाई गईं तथा हितग्राहियों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन वितरण किया जा रहा था। हितग्राहियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें खाद्यान्न नियमानुसार सही समय पर प्राप्त हो रहा है और वे वितरण व्यवस्था से संतुष्ट हैं। दुकान संचालकों को उचित रखरखाव, स्टैकिंग एवं एफ.आई.एफ.ओ. का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 09, नगर पंचायत खरौद के निरीक्षण में कुल दर्ज 14 बच्चों में से 4 बच्चे उपस्थित पाए गए। आयोग द्वारा केंद्र में समुचित साफ-सफाई बनाए रखने तथा पात्रता अनुसार बच्चों को पूरक पोषण प्रदाय करने के निर्देश दिए गए। शासकीय प्राथमिक शाला खरौद के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के लिए निर्धारित डाइट के अनुसार दाल की गुणवत्ता उचित नहीं पाई गई तथा सब्जी में वसा की मात्रा कम पाई गई। वहीं शासकीय माध्यमिक शाला शुकुलपारा (खरौद) में निरीक्षण के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने भोजन की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने की बात कही, जिस पर आयोग अध्यक्ष ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। आयोग द्वारा शासकीय प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय छात्रावास अधीक्षक एवं शिक्षिका अनुपस्थित पाई गईं, जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में पुराना चावल रखा पाया गया, जिसके उचित रखरखाव एवं गुणवत्ता जांच हेतु क्वालिटी इंस्पेक्टर द्वारा सैम्पल लिया गया।

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण के दौरान सदस्य सचिव श्री राजीव जायसवाल, खाद्य अधिकारी श्री कौशल किशोर साहू, सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री अक्षय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल तथा जिला प्रबंधक श्री मनोज मिंज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!