जनजातीय गौरव दिवस पर ससहा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

पामगढ, 15 नवम्बर 25। ग्राम पंचायत ससहा, जनपद पंचायत पामगढ़ (जिला जांजगीर-चांपा) में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती कुसुम साहू ने की।
सभा की शुरुआत में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनकी वीर गाथाओं को नमन किया गया।
ग्राम सभा में कृषकों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। खरीफ वर्ष 2025–26 के लिए पंजीकृत उन किसानों की सूची का पठन किया गया जिनका एकीकृत पोर्टल एवं एग्रिस्टैक में मेल नहीं है।

इसके साथ ही रबी मौसम को ध्यान में रखते हुए निम्न विषयों पर ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराने समितियों के माध्यम से उर्वरक वितरण कम पानी वाली वैकल्पिक फसलों को प्रोत्साहन रबी फसलों के फसल बीमा से संबंधित मार्गदर्शन ग्राम सभा का संचालन सचिव श्री लखेश्वर यादव ने किया।
इस अवसर पर सरपंच कुसुम साहू, जनपद पंचायत पामगढ़ के सभापति जय कुमार साहू, सचिव लखेश्वर यादव, तकनीकी सहायक पूजा सूर्यवंशी, रोजगार सहायक प्रेमचंद साहू, उत्तरा साहू, गजेंद्र साहू, पंच अजित श्रीवास, राजेश साहू, आकाश साहू, अगरदास मानिकपूरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




