5 नवम्बर को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन
सहायक कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा :- 5 नवम्बर 2024 को जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान जांजगीर में राज्योत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आज सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, सीईओ जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे ने राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया।
अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने पेयजल की व्यवस्था, साज-सज्जा, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पंडाल, मंच संचालन, आमंत्रण कार्ड, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उल्लेखनीय है की एक दिवसीय राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। शासन के निर्देशानुसार राज्योत्सव में शासकीय विभागो द्वारा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विभागीय स्टॉल, प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।