घरेलू विवाद पर घर में आग लगा देने वाले फरार आरोपी पति एवम जेठ को थाना मूलमुला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
घरेलू कपड़ा स्तेमाली, बच्चों का कॉपी बुक, घर में रखे लकड़ी एवं नगदी ₹7000 को आरोपियों द्वारा किया गया था आग के हवाले
आरोपियों के विरुद्ध धारा 436, 294, 506, 323, 34 भादवी के तहत कार्रवाई कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- श्रीमती सुनीति बाई निवासी सोनसरी को उसके आरोपी पति (1) गोपी उम्र 50 साल जेठ (2) गोपाल उम्र 55 द्वारा प्रार्थिया को घरेलू बातो को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर घर में आग लगा दिया था, जिससे घर में रखें घरेलू कपड़ा स्तेमाली, बच्चों का कॉपी बुक, लकड़ी एवं नगदी ₹7000/ जल गया था। पीड़ितों की रिपोर्ट पर आरोपी पति गोपी एवं जेठ गोपाल के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों द्वारा घर में आग लगाकर फरार हो गए थे जिसे मुखबिर की सूचना से दिनांक 27 जून 2023 को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक एस के शर्मा थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।