जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों की ली बैठक, दी सभी आवश्यक जानकारी

22 जनवरी तक लिए जाएंगे दावा-आपत्ति, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को
सक्ती, 23 दिसम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को जिले में संपादित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप (ड्रॉफ्ट) मतदाता सूची 23 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावा एवं आपत्ति अवधि 23 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र के नाम कटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो युवा वोटर 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 साल के हो गए हैं या 1 अक्टूबर 2026 तक हो जाएंगे, उन्हें फार्म-6 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी योग्य युवा वोटरों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि सभी मतदाताओं एवं सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता से 18 दिसम्बर 2025 तक जिले में कुल 7 लाख 29 हजार 853 मतदाताओं में से 6 लाख 60 हजार 952 मतदाताओं ने अपने गणना पत्रक जमा करवाएं जो एसआईआर के प्रथम चरण में व्यापक सहभागिता को दर्शाता है। इस चरण की सफलता उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही 03 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 17 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 11 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा 718 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम सहित निर्वाचन कार्यालय के सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।



