
पामगढ़, 1 जनवरी 25। बिलासपुर की ओर जा रही एक इक्को कार मदनपुर–भैसों मार्ग स्थित सकरे पुल पर फंस गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना उस समय हुई जब पुल पर एक दोपहिया वाहन नीचे उतर रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से पीछे चल रही इक्को कार असंतुलित होकर पुल के किनारे फंस गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल पहले से ही काफी संकरा है और उस पर लगातार आवाजाही बनी रहती है। दोपहिया वाहन के अचानक नीचे उतरने से स्थिति बिगड़ गई और कार चालक कार को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे वाहन पुल पर ही अटक गया।
घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं भैसों गांव के ग्रामीणों ने भी तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य में सहयोग किया। कार को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई।
काफी मशक्कत के बाद इक्को कार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसके बाद यातायात पुनः सामान्य हो सका। घटना के बाद ग्रामीणों ने सकरे पुल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पुल के चौड़ीकरण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।




