मध्यान भोजन से बिगड़ी 12 बच्चों की तबीयत, स्वामी आत्मानंद स्कूल में हड़कंप

पामगढ़, 22 जनवरी 26। स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में बुधवार को मध्यान भोजन करने के बाद कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्चों को पेट दर्द, मितली और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सभी बीमार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पामगढ़ में भर्ती कराया गया।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, उस दिन कुल 127 बच्चों ने मध्यान भोजन ग्रहण किया था, जिनमें से 12 बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बीईओ, बीएमओ, पामगढ़ एसडीएम और फूड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ भी पूरे समय मौजूद रहे। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उस दिन मध्यान भोजन में पत्तागोभी की सब्जी और अचार परोसा गया था। भोजन निर्माण की जिम्मेदारी जय गुरु घासीदास स्व-सहायता समूह के पास थी। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि भोजन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 2 से 3 दिनों में रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
अब तक यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों को किस खाद्य सामग्री से फूड पॉइजनिंग हुई, लेकिन प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए पामगढ़ एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने बीईओ से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है और जांच के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




