मस्तूरी
गुरू पूर्णिमा के अवसर मे गुरु पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए डॉ जायसी

मस्तूरी :- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह कुटेला साथ में डंगनीय बीनैका में संयुक्त रूप से आयोजित गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर में गुरु पूजन का कार्यक्रम रखा गया था
जिसमें मुझे गुरु वंदना के साथ गुरु आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज के दिन विभिन्न ग्राम के जनमानस द्वारा श्रीफल से मुझे सम्मानित किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर में मेरे लिए सौभाग्य की बात रही कुटेला ओखर परीक्षेत्रवासी का स्नेह एवं प्यार इस अवसर में मुझे प्राप्त हुआ
मैं पूरी क्षेत्रवासियों को गुरु पूर्णिमा के अवसर में वंदन अभिनंदन करते हुए गुरु पूर्णिमा की बधाई देता हूं।