
16 दिसंबर को होगा कार्यालय घेराव एवं धरना–प्रदर्शन
पामगढ़, 9 दिसम्बर 25। बिजली विभाग पामगढ़ की गंभीर लापरवाही को लेकर भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए 16 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार को बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर धरना–प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय सरयू प्रसाद ने बताया कि जनता की सुरक्षा और अधिकारों से जुड़े मामलों में विभाग की उदासीनता किसी भी परिस्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है। मामला ग्राम डूडगा, ब्लॉक पामगढ़ निवासी कलीराम जांगड़े के मकान से जुड़ा है, जिसके ऊपर से 11,000 केवी का हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। लगभग एक वर्ष पूर्व मकान में टिन छाने के दौरान सत्यप्रकाश वानी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका इलाज बिलासपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में कराया गया।
कलीराम जांगड़े ने इस खतरे को देखते हुए बिजली विभाग को तार हटाने हेतु आवेदन दिया, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद उन्होंने भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट से सहायता की गुहार लगाई। ट्रस्ट पामगढ़ यूनिट द्वारा 17 जुलाई 2025 को भी बिजली विभाग को तार हटाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवेदन सौंपा गया, परंतु विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद एवं जिला–ब्लॉक पदाधिकारियों ने इस मामले को विभाग की घोर लापरवाही बताया है। ट्रस्ट ने हाईटेंशन तार को तत्काल हटाने एवं घायल सत्यप्रकाश वानी को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस संबंध में विभाग को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो 16 दिसंबर 2025 को बिजली विभाग पामगढ़ कार्यालय का घेराव कर जोरदार धरना–प्रदर्शन किया जाएगा।




