विधायक ऑडियो वायरल: कलेक्टर, एसडीएम और राघवेंद्र का हिस्सा फिक्स! आखिर इनकी पहचान कब होगी उजागर?

जांजगीर-चांपा, 22 सितम्बर 2025। पामगढ़ की कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंश का रेत माफियाओं से कथित सौदेबाजी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। वायरल ऑडियो में न सिर्फ़ विधायक का नाम सामने आया है, बल्कि कलेक्टर, एसडीएम और राघवेंद्र नामक व्यक्ति को भी रुपये बाँटे जाने का उल्लेख किया गया है।
ऑडियो में यह स्पष्ट तौर पर सुनाई देता है कि पाँच लाख रुपये विधायक के नाम पर, दो-दो लाख रुपये कलेक्टर और एसडीएम के नाम पर, और एक लाख रुपये राघवेंद्र के नाम पर तय किए गए।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि
- वह कलेक्टर कौन है, जिसके नाम पर पैसे माँगे जा रहे हैं?
- वह एसडीएम कौन है, जिसे दो लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई है?
- राघवेंद्र कौन है, जो पूरे प्रकरण में अहम भूमिका निभा रहा है?
जनता जानना चाहती है कि आखिर इन अधिकारियों और व्यक्तियों के नाम क्यों छुपाए जा रहे हैं। यदि ऑडियो फ़र्ज़ी है, तो भी इसकी फ़ॉरेंसिक जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए।
राजनीतिक हलकों में इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। विपक्ष जहाँ सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहा है, वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पारदर्शी जाँच की माँग उठ रही है।