PSC परीक्षा : भाजपा ने सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग

रायपुर :- भाजपा ने पीएससी परीक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और अपने चहेतों को पास करने का आरोप है. PSC परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की है
भाजपा के संगठन महामंत्री ओपी चौधरी ने बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता की है. प्रेस वार्ता में उन्होंने पीएससी परीक्षा में जांच की मांग को लेकर सवाल उठाया. ओपी चौधरी ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए कहा कि हाल ही में PSC का रिजल्ट आया वह बहुत ही निराशाजनक रहा. PSC की परीक्षा में सवाल हनुमान सिंह के बारे में पूछा गया था लेकिन लिखा गया वीरनारायण सिंह के बारे में गया था. जिसमें 8 अंक में से 5 अंक मिला है. जिन्होंने सही उत्तर लिखा उन्हें 4 अंक प्रदान किया गया है
ओपी चौधरी ने पीएससी (PSC) के पेपर को न जांच करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर जांच हुई है तो जांच ठीक तरह से नहीं हुई है. PSC के परीक्षा में अपने चहेते को पास करने की बात कही है वहीं PSC परीक्षा को लेकर भाजपा ने CBI जांच की मांग की है