बाबासाहेब अंबेडकर एक महान और बेहद प्रभावशाली चरित्र वाले महापुरुष थे : शेषराज हरबंश
निर्वाण दिवस पर स्मरण करते हुए किया नमन
पामगढ़ :- पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के आज 06 दिसंबर को निर्वाण दिवस, पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सादर नमन किया है।
श्रीमती हरबंश ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता,भीमराव रामजी अम्बेडकर, डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर नाम से लोकप्रिय थे। बाबा साहब भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।बाबासाहेब अंबेडकर एक महान और बेहद प्रभावशाली चरित्र वाले महापुरुष थे। उन्होंने जीवनभर समाज में दलितों, महिलाओं को उनके अधिकार दिलवाने, समाज में फैली जातिगत असमानता एवं सती प्रथा, बालविवाह, छूआछूत और अंधविश्वास जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के प्रयास में लगे रहे।