काजल राघवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे सुपर स्टार देवेन्द्र जाँगड़े
रायपुर :- गुजरात आनंद मे चल रही भोजपुरी फ़िल्म होलिका दहन मे भोजपुरी सुपर स्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे छॉलीवुड सुपर स्टार देवेंद्र जाँगड़े एक्टिंग का लोहा मनवा चुके देवेंद्र जंगड़े उन्हों ने बताया इस फ़िल्म मे वो तीन डिफरेंट कैरेक्टर मे नजर आएंगे कहानी और स्क्रीनप्ले काफ़ी अच्छी है जिसे सुनने के बाद डायरेक्टर साजिद खान को देवेन्द्र जाँगड़े ने फ़िल्म करने के लिए हामी भारी
साथ ही फ़िल्म मे लीड रोल मे नजर आएंगे भोजपुरी सुपर स्टार कुंदन भारद्वाज फ़िल्म एक परवारिक हॉरर कॉमेडी के ऊपर बन रही है जिसके डायरेक्टर है साजिद मलिक जिसके निर्माता है मुन्नवार खान, ऋषिकेश तिवारी,सिनेमेटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी है, साथ ही छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, ललित उपाध्याय, समशीर सिवनी भी नजर आयेंगे भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री से प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, अनिल गुप्ता,नीलू यादव, मधु, पूजा जैसे दिग्गज कलाकारों से फ़िल्म सजी है, यह फ़िल्म गुजरात के साथ साथ मुंबई मनाली जैसे खूबसूरत वादियों मे शूटिंग होने वाला है यह फ़िल्म इसी साल रिलीज करने की तैयारी है!