मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला संयुक्त टीम द्वारा विकास खंड पामगढ़ में समीक्षा बैठक लिया गया
पामगढ़ :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया जी एवं जिला के संयुक्त टीम द्वारा द्वारा विकास खंड के समस्त सी.एच.ओ, आर.एच.ओ, सुपरवाइजर,सेक्टर मेडिकल आफिसर का बैठक लिया गया।
जिसमें विकास खंड में शत प्रतिशत संस्थागत् प्रसव साथ RCH/HIMS पोर्टल एंट्री, राष्ट्रीय छय नियत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यालय, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम , टीकाकरण, राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन एवं फॅमिली प्लानिंग स्टॉक की जानकारी एवं ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करने व हाई रिस्क प्रेगनेंसी लाईन लिस्ट तैयार कर जिला चिकित्सालय को भेजने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही जो कर्मचारी मुख्यालयों में निवास नही करते है उन्हें तीन दिवस के भीतर निवास करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति रही ।