पामगढ़
गौठनों के नाम पर भूपेश सरकार कर रही भ्र्ष्टाचार – सुखराम मधुकर

पामगढ़ :- चलबो गौठान खोलबो पोल के अंतर्गत भाजपा नेता सुखराम मधुकर ने पामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम तनौद, भुईगांव, खरखोद, मेऊ, कोसला, मेहंदी, पेंड्री एवं लोहर्सी के गौठान का निरीक्षण किया जहां भयंकर भ्रष्टाचार देखने को मिला। सुखराम मधुकर ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी जैसी महत्वपूर्ण योजना के नाम पर भ्रष्टाचार किया है, हर गांव में गौठान बना दिया गया है, गौठान में गाय दिखाई नहीं देती। चारा पानी के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, भूपेश सरकार गोबर खरीदी के नाम पर हर महीने करोड़ो रूपये का घोटाला कर रही है। मधुकर ने कहा होने वाले विधानसभा चुनाव में भूपेश की सरकार को जनता सबक सिखाएगी।