पामगढ़
SMDC अध्यक्ष ने स्कूल प्रांगण में किया ध्वजारोहण
पामगढ़ :- पामगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसा में आजादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवनियुक्त SMDC अध्यक्ष आनंद कंद सिंह ने विद्यालय प्रांगण में भारत माता एवं अमर शहीदों के तैलचित्र पर पूजा अर्चना व पुष्प गुच्छ अर्पित कर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण पश्चात श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में देश के सभी क्रांतिकारियों को उनकी शहादत और देश प्रेम की भावना को प्रणाम करते हुए नमन किया. साथ ही गाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हजारीलाल सिंह को याद किया। आनंद कंद सिंह ने SMDC के अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.चौधरी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य तपेश्वर सिंह सहित शिक्षकगण एवं गाँव के नागरिक उपस्थित थे।