क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा
थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत खोड रोड पर महिला का शव संदिग्ध हालात मे मिला

थाना अकलतरा पुलिस द्वारा की जा रही है, मर्ग प्रकरण की जांच कार्यवाही
जांजगीर चांपा :- थाना अकलतरा पुलिस को आज दिनांक को सूचना मिला कि सुखमनी बाई निवासी अकलतरा का थाना अकलतरा क्षेत्र के खोड जाने वाले रोड किनारे आंगनबाडी के पास, घास के बीच में पडी है, जिसकी मृत्यु हो गई है की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर तत्काल फ़ॉरेन्सिक टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
मृत्तिका के शव का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यावाही कर सीएचसी अकलतरा से शव का पीएम कराया गया है। मर्ग प्रकरण की जांच जारी है।