विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों ने ली जल संरक्षण की शपथ

जांजगीर चांपा 23 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जनपद पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक जल संरक्षण एवं स्वच्छता श्रमदान के विविध कार्यक्रम किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल की प्रतिज्ञा एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान बताया गया कि जल का संरक्षण, संवर्धन एवं उपयोग किस तरह से करें कि आने वाले भविष्य में जल की पूर्णता बनी रहे जल के दोहन कम से काम करने हेतु सभी को बताया गया।
इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं से जल संरक्षण और संवर्धन की उन्नत तकनीकों के बारे में बताया गया। इसके अलावा लूज बोल्डर चेक डेम, गेबियन संरचना, स्टॉप डेम, मेड़ बंधान और कुओं एवं ट्यूबवेल रिचार्ज तकनीक की जानकारी दी गई। जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमें पानी का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए।
स्वच्छता अभियान चलाया गया, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत मुख्य बाजार, पार्क, सरकारी कार्यालयों और रिहायशी इलाकों में सफाई की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, रोजगार सहायक सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।