विविध

सुहागरात के दिन खुला पत्नी का राज, पति को आया चक्कर

 

आगरा :- यूपी के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हनीमून पर पति को पत्नी की ऐसे राज का पता चला कि वो चौंक गया। पत्नी के प्राइवेट पार्ट ही विकसित नहीं थे। जिसके बाद पति ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नी कभी उसे वैवाहिक सुख नहीं दे सकती। मामला एत्माद्द्वीला क्षेत्र के टेढ़ी बगिया के प्रकाश पुरम का है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश आगरा के एक युवक को सुहागरात के दिन पता लगा कि जिससे उसकी शादी हुई है, वह पत्नी बनने लायक नहीं है। पत्नी के साथ सेक्स करना संभव नहीं था। युवक की पत्नी के प्राइवेट पार्ट भी विकसित नहीं हुए थे। जब ये मामला कोर्ट पहुंच गया। अतिरिक्त मुख्य पारिवारिक न्यायाधीश प्रथम प्रतिभा सक्सेना ने वादी के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए तलाक के आदेश किए हैं। 0. निभाया पति धर्म

शादी के कुछ दिनों तक उसकी पत्नी घर पर ही रही। इसके बाद विदा होकर वह अपने मायके चली गई। लौटकर जब उसके घर आई तो युवक ने उसका इलाज करवाने के लिए कई डॉक्टरों से सलाह ली। युवक ने कमला नगर मेडिकेयर सेंटर और डॉ. नवल किशोर मेमोरियल हॉस्पिटल इलाज कराया। युवक के अनुसार, उसने अपनी पत्नी के गुप्तांगों को विकसित कराने के लिए खूब इलाज कराया, मगर कोई फायदा नहीं हो सका। चिकित्सकों ने भी स्पष्ट रूप से कोई सुधार हो पाने के लिए मना कर दिया। अंत में उसने भी हार मान ली और तलाक लेने का निर्णय ले लिया।

0. न्यायाधीश ने सुनाया पति के पक्ष में निर्णय वादी की तलाक अर्जी पर कोर्ट ने उनके फेवर में निर्णय सुनाया है वादी ने कोर्ट में पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्टरों द्वारा इलाज और उनके परामर्श के दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। न्यायालय ने सभी साक्ष्यों का आंकलन करते हुए वादी के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए तलाक के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!