छत्तीसगढ़मस्तूरी

साइकिल मिलने से स्कूल की दूरी कम लगेगी : राजेश सूर्यवंशी

सरस्वती निःशुल्क साइकिल योजना से छात्राओं को मिला लाभ – चंद्र प्रकाश

मस्तूरी, 1 सितम्बर 2025। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, पंधी में सत्र 2025-26 के अंतर्गत सरस्वती निःशुल्क साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश सूर्यवंशी, अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर तथा श्री चंद्र प्रकाश सूर्या, अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संजय शर्मा ने की।

कार्यक्रम में कुल 56 छात्राओं को साइकिल का लाभ प्रदान किया गया, जबकि शेष 12 छात्राओं को शीघ्र ही साइकिल प्रदान की जाएगी।

मुख्य अतिथि श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएं बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की सभी आवश्यकताओं को भविष्य में पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर श्री चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है और शिक्षा बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004-05 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा सरस्वती साइकिल योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसके कारण आज दूरस्थ क्षेत्रों से भी बेटियां शिक्षा ग्रहण कर पा रही हैं।

विद्यालय प्राचार्य संजय शर्मा ने योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन की यह पहल छात्राओं की पढ़ाई को सरल और सुगम बनाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की कुल 68 छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में रेवाशंकर साहू (जनपद सदस्य पंधी मस्तूरी), राधेश्याम मिश्रा (अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति), यदुराम साहू (जिला महामंत्री), श्यामलाल पटेल (मंडल महामंत्री), सरपंच वीरेंद्र साहू (पंधी), सरपंच श्रीमती रीता रात्रे (देवरी) सहित अनेक अतिथि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में राधेश्याम मिश्रा ने कहा कि पहले छात्राओं को लंबी दूरी तय करने के कारण पढ़ाई में कठिनाई होती थी, लेकिन शासन की इस योजना से बेटियां अपनी शिक्षा आसानी से जारी रख पा रही हैं। वहीं रेवाशंकर साहू ने कहा कि साइकिल वितरण छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने में कारगर साबित होगा।

इस अवसर पर विद्यालय की व्याख्याता हेमलता वर्मा, रोमा सरकार, माधुरी कौशिक, मॉली गुइन, तिशू शुक्ला, हेमंत शर्मा, केशनी साहू, सुरेश टाइगर, सुभाश्री साहू, अपर्णा त्रिपाठी, मनोज गुरुदीवान, ओमप्रकाश दुबे, कमला चंद्रा, माधवी यादव, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठक सुनील पोपटानी, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार गौरहा सहित पूरा स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता प्रीति पाण्डेय ने किया तथा अंत में व्याख्याता हेमलता वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!