
पामगढ़, 16 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में जारी अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ CG KHABAR 24 द्वारा लगातार चार समाचारों की श्रृंखला प्रकाशित किए जाने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन हरकत में आ गया है।
लगातार उठाए गए सवालों और जन आक्रोश के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. सौरभ यादव को हटा दिया गया है, और उनकी जगह डॉ. रश्मि डाहीरे को नया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जांजगीर-चांपा द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
लगातार खुलासों से हिली प्रशासनिक व्यवस्था, पिछले कुछ सप्ताहों में CG KHABAR 24 ने पामगढ़ अस्पताल की बदहाली पर सिलसिलेवार रिपोर्ट प्रकाशित की थी
- अस्पताल को “रिफर सेंटर” बताकर BMO की लापरवाही उजागर की गई।
- जन औषधि केंद्र तक बदहाल रास्तों की सच्चाई सामने आई।
- अस्पताल परिसर में गंदगी और बायोमेडिकल वेस्ट के खुला निस्तारण पर गंभीर सवाल उठाए गए।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नाम पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ।
इन खबरों के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।
जनता ने कहा “CG KHABAR 24 की पत्रकारिता ने किया कमालन स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से जमे अधिकारियों की मनमानी और मिलीभगत ने स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर रखा था।
मीडिया की लगातार आवाज़ ने वह काम किया जो शिकायतें नहीं कर सकीं,” एक ग्रामीण ने कहा अब उम्मीद है कि नए BMO डॉ. रश्मि डाहीरे के आने से पामगढ़ अस्पताल की स्थिति में सुधार होगा और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।