
सक्ती, 22 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि यह आम नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच का काम कर रही है। मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर मिलने वाली इस योजना के अंतर्गत ग्राम पेंड्री निवासी स्वर्गीय श्री अनिल दास के नॉमिनी श्री सुनील दास को दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा हसौद द्वारा औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सहित बैंक के अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थी परिवारजन उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य दुर्घटना से मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण, गरीब एवं श्रमिक वर्ग के लिए बेहद लाभदायक है और न्यूनतम प्रीमियम में जीवन सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस योजना से जुड़ें और सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल का लाभ उठाएं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष तक के लोग मात्र 20 रुपये सालाना प्रीमियम जमा कर 2 लाख रुपये तक का आकस्मिक मृत्यु या पूर्ण अपंगता बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। यह उदाहरण दिखाता है कि सरकार की यह पहल ग्रामीण समाज में आर्थिक सुरक्षा और भरोसे का आधार बनती जा रही है।