रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बारगांव में शुभारंभ, नशा मुक्त समाज के लिए युवाओं ने ली सहभागिता की शपथ

पामगढ़ :- राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई, विद्यानिकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत बारगांव में दिनांक 15 दिसंबर 2025, सोमवार को गरिमामय वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बारगांव की सरपंच श्रीमती कुमारी बाई नट ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत पामगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में सूरज कुमार नट (सरपंच प्रतिनिधि), श्री आर.के. बंजारे (प्राचार्य, शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़), श्री रमेश भार्गव (प्राचार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसों पामगढ़), गौरव तिवारी (युवा नेता, भाजपा), मनोबल सिंह जाहिरे (भूतपूर्व दलनायक, रासेयो), ओम प्रकाश नारंग तथा शासकीय प्राथमिक शाला बारगांव के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय संचालक श्री नरेंद्र कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार मिरे (प्राचार्य, विद्यानिकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़), दीपक प्रधान (प्राचार्य, ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़), अखिल शुक्ला (विद्यालय विभाग प्रमुख), कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार खूंटे, सह कार्यक्रम अधिकारी नेहा खरे, अंकित तिवारी, सुरेश साहू, संजना साहू, आशीष जायसवाल एवं विद्यालय लेखपाल की विशेष उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े ने अपने संबोधन में कहा कि “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्वयंसेवक समाजहित में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संचालक श्री नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय से आए स्वयंसेवक अपने आचरण, अनुशासन एवं सेवा कार्यों से विद्यालय की विशिष्ट पहचान को और सशक्त बनाएंगे।




