जनादेश परब: विश्वास, निर्माण, गौरव – 22 दिसंबर को जांजगीर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं विशाल आमसभा

जांजगीर-चांपा 20 दिसम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “जनादेश परब: विश्वास, निर्माण, गौरव” का आयोजन 22 दिसंबर को पुलिस लाइन जांजगीर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं विशाल आमसभा का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से आम नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 11 बजे से छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री श्री अनुज शर्मा द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी।

तैयारियों को लेकर आज राज्य खनिज निमग के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह, महापौर धमतरी श्री जगदीश रोहरा, श्री यशवंत जैन, पूर्व संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े सहित कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयांरियों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम को सुचारु, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम किये गये है। इस अवसर पर श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री कार्तिकेश्वर र्स्वणकार, श्री प्रशांत सिंह, श्री विकास सिंह, श्रीमती उमा सोनी, श्री अंकित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




