निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर दी विस्तृत जानकारी

जांजगीर-चांपा 23 दिसंबर 2025। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य प्रारंभ किया गया। इसके तहत मतदाताओं के सत्यापन एवं एसआईआर के डिजिटाइजेशन हेतु 04 नवम्बर से 18 दिसम्बर (संशोधित तिथि) के बीच बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पूर्ण किया गया। आयोग के निर्देशानुसार आज एसआईआर के तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक लेकर निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीएम जांजगीर श्री सुब्रत प्रधान, एसडीएम पामगढ़ श्री देवेन्द्र चौधरी, श्री शिशिर द्विवेदी, श्री जगमोहन पाटले, श्री हितेश यादव, श्री मोहन यादव, श्री अजीत गढ़वाल, श्री अभिषेक मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ राज्य में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में चलाये जा रहे निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत् आज मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जिले के समस्त मतदान केन्द्रों के साथ-साथ ईआरओं तथा एईआरओं कार्यालय में किया गया है। 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। प्ररूप प्रकाशन की यह सूची ईआरओं/एईआरओं कार्यालय के सूचना-पटल एवं एक फोटो रहित सॉफ्टकापी की इमेज पीडीएफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाईट ceochhattisgarh.nic.in पर भी आम-जन हेतु प्रदर्शित की गई है। जिला स्तर पर मतदाता सूची की 01 फोटोयुक्त प्रति (हार्डकापी) एवं 01 फोटोरहित प्रति सॉफ्टकापी डीव्हीडी (बिना फोटो की, इमेज पीडीएफ फॉर्मेट) सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क प्रदान की गई है।




